Thursday 31 October 2013

SMILE PLEASE

कल मेरे पास करीब दस फेसबुक मैसेज आये.कि क्या आप हमेशा मुस्कराती रहती है. मुझे अजीब लगा कि हमेशा मुस्कुराने में क्या है वैसे भी दुःख भी हो तो मुस्कुराने

Wednesday 16 October 2013

ILLNESS

कुछ दिनों पहिले में बीमार पड़ गई तो मुझे लगा, जैसे मेंने बीमार होकर कुछ अनोखा काम कर दिया, मुझे देखने के लिए हर कोई रिश्तेदार और फ्रेंड आ रहे थे,में बिस्तर में पड़ी हुई कुछ आठवा अजूबा की तरह हो रही थी,वैसे दिल में ख़ुशी हो रही थी कि मेरी तबियत का कितना ख्याल लोगों को

Sunday 13 October 2013

INTEL EASY STEPS

आज के आधुनिक और टेक्नीकल समय में कंप्यूटर का अपना अलग ही महत्व है लेकिन देखा जाए तो अभी भी बहुत लोग कंप्यूटर को ओपरेट नहीं करना जानते है .इस बात के महत्व को समझते हुए "इंटेल " जिसका की कंप्यूटर जगत में खासा नाम है कंप्यूटर सीखाने के लिए Red Baron Pvt Ltd के साथ मिलकर एप्लीकेशन का निर्माण किया है यह एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल में फ्री में आप गूगल प्ले से आप डाउनलोड कर सकते है इस एप्लीकेशन को चार भाषा हिंदी गुजराती और मराठी भाषा में बनाया गया है इस एप्स में कंप्यूटर संबंधित जानकारी जिसमे ऑन ऑफ़ से लेकर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग  कैसे करते है साथ ही कंप्यूटर हार्डवेयर की चित्र सहित काफी जानकारी दी गयी है,इस एप्लीकेशन से आपको कंप्यूटर के बारे में काफी जानकारी मिलेगी तो देर किस बात की एप्लीकेशन डाउनलोड कर मोबाइल में ही कंप्यूटर आपरेट करना सीखिए 
एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Monday 9 September 2013

pen

आजकल लोग इतने स्टेंडर्ड के है कि बड़े बड़े लेपटॉप और मोबाइल लेकर चलते है लेकिन एक अदना सा पेन लेकर नहीं चल पाते है भई मेरे पास बैग में हमेशा तीन पेन रहते है पर मुझे याद नहीं आ पा रही है कि इन पेनों का मेने १००%उपयोग कर पाई हु.हमेशा ही कोई न कोई किसी ना किसी